Join Us On WhatsApp

एआईडीएसओ ने मनाया 71वाँ स्थापना दिवस

AIDSO on sthanpana divas

शनिवार को ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन (AIDSO) के 71 वां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में एआईडीएसओ के सचिवमंडल सदस्य व पटना महानगर संयोजिका शिमला मौर्या  ने झंडोत्तोलन की झंडातोलन के बाद परिचर्चा हुई।परिचर्चा  को संबोधित करते हुए पूर्व राज्य अध्यक्ष्य साधना मिश्रा ने कहा कि आज ही के दिन 1954 में छात्र संगठन एआईडीएसओ का स्थापना हुआ , संगठन का 71 वां स्थापना दिवस मना रहे है । संगठन की स्थापना दिवस ऐसे समय में मनाया जा रहा है, देश में शिक्षा के क्षेत्र में भारी गिरावट देखने को मिल रहा है शिक्षा किसी सभ्य समाज की रीढ़ होती है, और हमारे देश के आजादी आंदोलन के योद्धाओं ने शिक्षा के संदर्भ में जो सपना देखा था पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है । आजादी आंदोलन के योद्धाओं एवं मनीषियों ने कहा था था एक राष्ट्र के प्रधान आवश्यकता है  कि , शिक्षा हर छात्र को धूप और हवा के समान व सर्व सुलभ होना चाहिए। वह आज पूरी पूरी तरह से ध्वस्त कर पैसा दो शिक्षा लो, की नीति में तब्दील हो चुका है।आज हमारे देश के स्कूल कॉलेज विश्वविद्यालय में शिक्षा बद से बदतर हो चुका है। सरकार पुरी तरह देश में शिक्षा को बर्बाद करने पर तुली हुई है  केंद्र सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020लागू कर शिक्षा की जनवादी , वैज्ञानिक व धर्मनिरपेक्ष  जो आजादी आंदोलन का एक मुख्य मांग था वह पूरी तरह से नष्ट कर शिक्षा का निजीकरण व्यवसायीकरण संप्रदायिक करण का बढ़ावा दे रही है। और उन्होंने आगे कहा कि सभी रिक्त पदों पर शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों की स्थाई नियुक्ति करने, सभी छात्र -छात्राओं को निशुल्क शिक्षा व छात्राओं को मुफ्त शिक्षा के राज्य सरकार के कानून को लागू कराने, सरकारी स्कूल कॉलेजों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने, स्कूलों को बंद करने की नीति वापस लेने की मांग को लेकर एवं शैक्षणिक अराजकता और भ्रष्टाचार शिक्षा और छात्र विरोधी नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के खिलाफ छात्रों को गोलबंद कर हर स्कूल कॉलेज विश्वविद्यालय में आंदोलन करने का संकल्प लें।सभा को पटना नगर संयोजिका शिमला मौर्या,पवन कुमार,आदित्य कुमार ,लक्ष्मी कुमारी, , ललित झा , अनिशा कुमारी आदि ने संबोधित किया।

 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp