Join Us On WhatsApp

ढोल बजाते हुए AIMIM प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे राबड़ी आवास, लगाये नारे 'दरवाजा खोल नहीं तो...'

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक तरफ NDA पांच घटक दलों के साथ अपनी रणनीति बना कर आगे बढ़ रहा है तो दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन में अभी नए दलों को एंट्री दी जा रही है। AIMIM भी इंडिया गठबंधन में शामिल होने के लिए बेकरार है और...

AIMIM state president reached Rabri residence playing drums
ढोल बजाते हुए AIMIM प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे राबड़ी आवास, लगाये नारे 'दरवाजा खोल नहीं तो...'- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी गोटी सेट करने में जीतोड़ मेहनत कर रही है। एक तरफ NDA गठबंधन पांच दलों के साथ चुनावी रणनीति में जुटा हुआ है तो दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन में राजद-कांग्रेस, लेफ्ट दलों और मुकेश सहनी की VIP पार्टी प्रमुख घटक दल है। इसके साथ ही इंडिया गठबंधनबंधन में पशुपति पारस की पार्टी रालोजपा समेत कई अन्य पार्टी भी एंट्री लेने की कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में एक पार्टी और है हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM जो लगातार लालू यादव से इंडिया गठबंधन में जगह देने की गुहार लगा रही है लेकिन इंडिया गठबंधन ने उनकी गुहार पर अब तक सुध भी नहीं ली है। 

लालू-तेजस्वी तेरे दरवाजे पर बज रहा ढोल

बीते दिनों AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमाम ने लालू यादव को पत्र लिख कर कहा था कि सेक्युलर वोटों के बिखराव को रोकने और इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने के लिए हमारी पार्टी बिना शर्त समर्थन देने के लिए तैयार है। इसके लिए ओवैसी की पार्टी ने मात्र 6 सीट की मांग की थी लेकिन उनके पत्र का जवाब आज तक नहीं दिया गया। पत्र लिखने के लंबे समय बीत जाने के बावजूद इंडिया गठबंधन के नेता AIMIM के पत्र पर अपनी अनभिज्ञता ही जाहिर करते हैं ऐसे में गुरुवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ढोल नगारों के साथ राबड़ी आवास पहुंचे। राबड़ी आवास में पहुँच कर उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात करने की कोशिश की लेकिन उनके लिए दरवाजा तक नहीं खुला। इसके बाद AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमाम ढोल नगारों की धुन पर एक नारा लगाते दिखे 'तेरे दरवाजे पर बज रहा है ढोल, गठबंधन के लिए दरवाजा खोल, वरना खुल जायेगा तेरे MY समीकरण का पोल।' 

यह भी पढ़ें    -    बिहार में मुख्यमंत्री चेहरा पर एक बार फिर कांग्रेस ने झाड़ा पल्ला, कहा 'बिहार की जनता...', नेपाल मुद्दे पर तो...

इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमने सेक्युलर वोटों के बिखराव को रोकने के लिए राजद और इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों को पत्र लिख कर गठबंधन में शामिल करने की मांग की थी। इसके लिए हमने मात्र 6 सीट की मांग करते हुए अन्य कोई मांग नहीं की थी। हमने नेताओं के करीबी विधायकों और अन्य तरीके से भी अपनी बातें पहुंचाई, बावजूद इसके अब तक हमारे पत्र पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया। उलटे राजद के कई नेता यह भी कहते सुनाई देते हैं कि उनके पत्र का पता नहीं। इसलिए आज हम ढोल बजा कर लालू जी के दरवाजे पर पहुंचे हैं और कहना चाहते हैं कि आप MY समीकरण की बात कर भाजपा का विरोध करते हैं। आपने वैसे पार्टियों को भी गठबंधन में जगह दी है जो अभी कुछ दिन पहले तक उनके भाजपा के साथ थी, और हम तो शुरू से ही भाजपा का विरोध करते आये हैं। लेकिन इन लोगों ने हमारे लिए दरवाजे अभी तक नहीं खोला है।

मुस्लिम विरोधी होने का भी लगाया आरोप

AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमाम ने कहा कि 2005 विधानसभा चुनाव में राजद को बहुमत नहीं मिली थी लेकिन उस वक्त रामविलास पासवान ने मुस्लिम मुख्यमंत्री बनाने पर अपना समर्थन देने की बात कही थी। राजद उस वक्त चाहती तो किसी मुस्लिम चेहरा को मुख्यमंत्री बना कर भाजपा और नीतीश की सरकार बनने से रोक सकती थी। एक बार फिर 2025 में हमने उनसे संपर्क किया कि मुस्लिम के विकास और उनके वोटों का बिखराव रोकने के लिए हमें अपने गठबंधन में शामिल कर लो लेकिन ये लोग एक बार फिर मुस्लिम विरोधी चेहरा दिखा रहे हैं। अख्तरुल इमाम ने कहा कि  राजद जिस MY समीकरण पर टिकी हुई है उसी समीकरण को 2005 में ठेंगा दिखाया और अब 2025 में फिर से वही करने की कोशिश कर रही है।

यह भी पढ़ें    -    बिहार विधानसभा चुनाव से पहले BSP में दिख रहा अंतरकलह, राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद के कार्यक्रम में...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp