Daesh NewsDarshAd

छात्र संगठन एआईएसएफ ने फूंका पीएम का पुतला

News Image

सोमवार को एआईएसएफ पटना जिला परिषद की ओर से जेएनयू में छात्रसंघ के सचिव सह एआईएसएफ के नेता मोहम्मद साजिद को जेएनयू प्रशासन के द्वारा मिली धमकी के खिलाफ आज एआईएसएफ ने मैत्री शांति भवन से मार्च निकाल कर गगनचुंबी नारेबाजी इंकलाब जिन्दाबाद, कामरेड साजिद मत घबराना हम तुम्हारे साथ है, हर जोर जुल्म के टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है सहित विभिन्न नारों के साथ आगे बढते हुए मार्च पटना विश्वविद्यालय गेट पर पहूँचा जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया। इसके बाद विश्वविद्यालय गेट पर ही एक सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कुंदन कुमार ने किया। इस सभा को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के बिहार राज्य सह सचिव और बिहार राज्य सचिव मंडल सदस्य सुशील उमाराज ने संयुक्त रूप से कहा कि आज देश के तमाम विश्वविद्यालय में संघ के विचार को जबरदस्ती थोपा जा रहा है और शिक्षा को बाजार के हवाले करने की साजिश रची जा रही है जब जेएनयू जैसी संस्थानों में छात्रसंघ से एक चुना हुए प्रतिनिधि को वहां के प्रशासन के द्वारा धमकी इसलिए दी जा रही है क्योंकि वह छात्रों के समस्या को लेकर आवाज उठा रहा है और इस तरह की धमकी का हमारा संगठन निंदा करता है। इसी सभा को संबोधित करते पटना जिला सचिव मीर सैफ अली ने कहा कि हमारा संगठन लगातार शिक्षा और शिक्षण संस्थानों को बेहतर बनाने के लिए संघर्ष करता आ रहा है आज चाहे वह जेएनयू हो या पटना विश्वविद्यालय हो हर जगह संघ और संघ के दलालों को भरा जा रहा है आज शोषित वंचित समाज से आने वाले छात्रों के लिए शिक्षा मिलना मुश्किल हो गया है क्योंकि जब एक अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाला छात्र जो जेएनयू में छात्रों के द्वारा चुना हुआ प्रतिनिधि है तब उसपर धार्मिक टिप्पणी करते हुए धमकी दी जा रहे हैं जिसका एआईएसएफ विरोध करता है। इस सभा में जिला अध्यक्ष तौसिक आलम ने भी संबोधित किया इसके अलावा अमरजीत कुमार ने भी संबोधित किया। इस विरोध प्रदर्शन में सिद्धार्थ कुमार, आशिष कुमार, सुजीत समेत दर्जनों छात्र उपस्थित थें।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image