ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित 57 वर्षीय AR रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानू ने निकाह के 29 साल बाद अलग हो चुके हैं.दोनों के अलग होने की जानकरी खुद एआर रहमान और सायरा बानू की वकील वंदना शाह ने मीडियावालों को दी है.जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार कपल के तलाक की अनाउंसमेंट कर प्राइवेसी की मांग भी दोनों के वकील की तरफ से की गई है.बता दे दी अल्लाह रख्खा रहमान (एआर रहमान) ने भी सोशल मीडिया एकाउंट पर इमोशनल नोट लिखकर इस बात को कन्फर्म कियाहै की वो अपनी बीवी से अलग हो चुके हैं.जिस पोस्ट की हम बात कर रहे हैं उसमें उन्होंने लिखा है "दोस्तों,इस नाजुक वक्त से गुजरते हुए हमारी निजता का सम्मान करने के लिए धन्यवाद".
दो बेटियां खतीजा-रहीमा और एक बेटा अमीन है.वही यह भी बता दे की रहमान और सायरा के तीनों बच्चे भी सिंगर हैं. रहमान की बीवी सायरा गुजरात के कच्छ की रहने वाली है उसका जन्म 20 दिसंबर 1973 को हुआ था. गुजरात में पढ़ाई पूरी करने के बाद पूरा परिवार चेन्नई में रहने लगा था.अब शादी के कई सालों बाद सायरा और एआर रहमान ने एक दूसरे से अलग होने का बड़ा फैसला ले लिया है. उनके वकील ने बताया कि यह फैसला उनके रिश्ते में आए भावनात्मक तनाव के बाद लिया गया है.