Chapra -सारण पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एटीएम से गलत तरीके से पैसा निकासी करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है.
पुलिस की सूचना मिली कि गिरोह राजेंद्र सरोवर के पास पैसा निकासी की योजना बना रहा है पुलिस ने राजेंद्र सरोवर पहुंचकर छापेमारी की तथा चार व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया पूछताछ एवं तलाशी के क्रम में पकड़े गए व्यक्ति के पास से मोबाइल वह एटीएम क्लोनिंग कर पैसे की निकासी एवं एटीएम मशीन के साथ छेड़छाड़ करने का वीडियो तथा फोटो प्राप्त हुआ इसके बाद एटीएम से गलत तरीके से पैसे निकालने की बात स्वीकारी गई.इनलोगों ने बताया गया कि इनका एक गिरोह है जो एटीएम से विभिन्न तरीके से रुपए निकालने का प्रशिक्षण प्राप्त किया है और एटीएम के आसपास रहते हैं तथा भोले भाले लोगों से एटीएम कार्ड बदलकर पैसे की निकासी करते हैं और पैसा आपस में बांट लेते हैं.
इस संबंध में नगर थाना में एक कांड दर्ज किया गया और कांड में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम राजीव कुमार,अभिषेक कुमार पिता,रवि कुमार और अनुपम कुमार है.गिरफ्तार अभियुक्तों का अब तक अपराधिक इतिहास रहा है.अभिषेक कुमार, रवि कुमार और अनुपम कुमार पर सारण के विभिन्न थाना में कई कांड दर्ज हैं उनके पास से दो मोबाइल और कई एटीएम कार्ड जप्त किया गया है.
टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों में पुलिस उपाधीक्षक सह अपर पुलिस अधीक्षक राज किशोर सिंह पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष नगर थाना संजीव कुमार ,पुलिस अवर निरीक्षक सुजीत कुमार जिला आज सूचना इकाई सारण पुलिस अवर निरीक्षक साकेत बिहारी जिला सूचना इकाई सारण पुलिस अवर निरीक्षक अंकित कुमार सिंह जिला सूचना इकाई सारण शामिल है।
छपरा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट