PATNA : बिहार के DIG स्तर के पांच IPS अधिकारी करीब एक माहै की ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद जा रहे हैं. इसको लेकर बिहार के गृह विभाग द्वारा अनुमति दे दी गई है.
ट्रेनिंग पर जाने वाले अधिकारी इस समय बिहार में कई अहम पदों पर तैनात हैं. पटना के पूर्व एसएसपी और वर्तमान में ATS के DIG राजीव मिश्रा कभी नाम इस सूची में शामिल है.इसके साथ ही डीआईजी नवीनचंद्र झा, बाबू राम, जयंत कांत और मीनू कुमारी का नाम है. नवीन चंद्र जहां बाबूराम और जयंत कांत 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं जबकि राजीव मिश्रा और मीनू कुमारी 2010 बैच के अधिकारी हैं.
हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (SVPNPA) में विशेष प्रशिक्षण 17 मार्च से 11 अप्रैल 2025 तक चलेगा, जिसमें ये सभी अधिकारी शामिल होंगे.
इस ट्रेनिंग का उद्देश्य प्रशासनिक दक्षता और नेतृत्व कौशल को और अधिक प्रभावी बनाना है।इसमें आधुनिक पुलिसिंग तकनीक, आंतरिक सुरक्षा, साइबर अपराध, फॉरेंसिक विज्ञान, कानून-व्यवस्था प्रबंधन और रणनीतिक निर्णय लेने पर फोकस किया जाएगा। इसके अलावा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बदलती सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए भी अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।