Join Us On WhatsApp

आइए मौज- मस्ती... प्ले बॉय की नौकरी ! युवाओं को सेक्स करने का चढ़ा खुमार... पटना पुलिस हैरान...

Aaiye mauj- masti... play boy ki naukri! Yuvaon ko sex karne
  1. पटना में साइबर शातिरों के गिरोह का पर्दाफाश
  2. प्ले बॉय की नौकरी देने के नाम पर करते थे ठगी

Patna : खबर राजधानी पटना से है। जहां, पटना के रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र में साइबर थाना की पुलिस ने छापेमारी कर कॉल बॉय (सेक्स बॉय ) बनाने के नाम पर लोगों को शिकार बनाया जाता था। आपको बता दें कि, ऑनलाइन जॉब तलाशने वालों पर उनकी नजर रहती थी। वे लोग ऐसे बेरोजगारों की तलाश करते थे, जो तुरंत पैसा कमाने की फिराक में रहते हैं। आरोपी पहले लोगों को ऑफर देते हुए कहते थे। आप बेरोजगार हो, खूबसूरत होने के साथ तंदुरुस्त भी हो। आपको मौज- मस्ती के साथ मजे वाली जॉब करनी है और उसके साथ ही मोटी रकम कमानी है। तो आप आइए और प्ले बॉय बन जाइए। महिलाओं के साथ रात भर मस्ती कीजिए। बदले में मोटी रकम लेकर घर जाइए। जी हां, कुछ ऐसे ही ऑफर देते थे, पटना के तीन साइबर शातिर। बता दें कि, पुलिस ने ऐसा ही मामले का खुलासा किया है।  

पुलिस पूरी सच्चाई जानकर हैरान है। कैसे ऑनलाइन जॉब सर्च करने वालों को प्ले बॉय, कॉल बॉय के नाम पर बड़ी साजिश की जा रही थी। इस खेल का शिकार होने वाले लोग सब कुछ गंवाने के बाद जागते थे। तब उन्हें पुलिस की याद आती थी। पुलिस ने लोगों से करोड़ों रुपए का फ्रॉड करने वाले 3 साइबर शातिर को गिरफ्तार किया है। साथ ही, कई आई कार्ड भी बरामद किए है।



पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp