Entertainment Desk : अभिनेता आर माधवन और फातिमा सना शेख इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'आप जैसा कोई' का प्रमोशन कर रहीं हैं।
वहीं हाल ही में इस फिल्म की स्क्रीनिंग हुई, जहां एक्ट्रेस फातिमा सना शेख अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरती नजर आईं।
ब्लैक साड़ी में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं हैवी लोंग इयरिंग्स के साथ वो पोनीटेल बनाकर अपने लुक को कंप्लीट करती नजर आ रही हैं।
वहीं देखिए कैसे उन्होंने फिल्म की टीम के साथ भी जमकर मस्ती की है।
'Aap Jaisa Koi' Film की Screening में Black Saree पहनकर पहुंची Fatima Sana Shaikh ने बिखेरा जलवा#Entertainment #EntertainmentNews #aapjaisakoi #FatimaSanaShaikh #hotvideoviral pic.twitter.com/yApxaw5yHM
— Darsh News (@DarshNews) July 8, 2025