Ara : आरा नगर निगम के मिली भगत से ठेकेदार द्वारा अवैध वसूली के खिलाफ बिहार राज्य ऑटो ई-रिक्शा टेम्पू चालक संघ आरा की ओर से आरा नगर आयुक्त का पुतला दहन किया गया। यह जुलूस बस स्टैंड से निकलकर शहर के मार्गो से होते हुए आरा रेलवे स्टेशन परिसर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। वहीं सभा की अध्यक्षता सचिव किरण प्रसाद ने किया। यह कार्यक्रम टेम्पू चालकों की अवैध वसूली के खिलाफ, एक नगर निगम के तहत 15 रुपए एक कूपन लागू करने, स्थाई टेम्पू ई-रिक्शा का स्टैंड बनाने की गारंटी की जाए, सभी टेम्पू ई-रिक्शा स्टैंडों को अतिक्रमण मुक्त एवं प्रतिदिन सफाई की गारंटी करने, सभी स्टैंड में दर तालिका लगाने की गारंटी करने, सभी टेम्पू ई-रिक्शा स्टैंडों में पेयजल सुविधा प्रदान करने, शीश महल चौक पर टेम्पू ई-रिक्शा स्टैंड बनाने, यातायात नियम का पालन करने समेत अन्य मांगों को लेकर पुतला दहन किया गया। इस कार्यक्रम में सैंकड़ों की संख्या टेम्पू चालक शामिल हुए।
पुतला दहन के बाद सभा को संबोधित करते हुए भाकपा-माले नेताओं ने कहा कि, आरा नगर निगम के कर्मचारियों से लेकर अधिकारी और मेयर के मिली भगत से अपने निजी स्वार्थ में आरा नगर निगम में मनमानी कर रहे हैं। वहीं वक्ताओं ने कहा कि, अगर जिला प्रशासन और नगर निगम एक कूपन पर 15 रुपए लागू नहीं करती तो बिहार राज्य ऑटो ई-रिक्शा टेम्पू चालक संघ आरा इन सवालों को लेकर 5 जुलाई को भोजपुर जिलाधिकारी के समक्ष विशाल प्रदर्शन किया जाएगा और टेम्पू हड़ताल किया जाएगा। कार्यक्रम में भाकपा-माले नगर सचिव सुधीर कुमार सिंह,जिला कार्यालय सचिव दिलराज प्रीतम,नगर कमेटी सदस्य राजेन्द्र यादव, मनोज गुप्ता,धनंजय सिंह उर्फ छोटे सिंह,राजू ओझा,राजू खान,परमात्मा पासवान,अजय यादव,संजय कुमार,सुनील कुमार प्रियांशु कुमार,चंदन प्रसाद,पप्पू कुमार,संजय सिंह,मो०शमशाद,अशोक सिंह,गणेश कुमार,मोहम्मद चुन्नू,सुरेंद्र प्रसाद,भगवती प्रसाद,कैलाश प्रसाद व,श्याम पासवान,प्रिंस कुमार,राहुल कुमार,सनी प्रसाद,आकाश कुमार,समीम कुमार,मंजय यादव,अभिषेक कुमार,बंगारू ड्राइवर,रामचंद्र शर्मा,मनोज कुमार,मनोज शाह,गुड्डू कुमार,सूरज कुमार,प्रमोद केसरी,मन्नू कुमार,विशेश्वर प्रसाद,एनुअल हक,शंकर पासवान,कमलेश राम आदि सहित सैकड़ों टेम्पू चालक मौजूद थे।
आरा से आकाश कुमार की रिपोर्टर