Join Us On WhatsApp

Fake Residence Certificate: आवेदन में आवेदक का नाम 'सैमसंग', पिता 'आईफोन', माता 'स्मार्टफोन'...

जहानाबाद में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। आय प्रमाण पत्र के आवेदन में अजीबोगरीब नाम पर हरकत के आया प्रशासन, थाने में कराया मामला दर्ज...

Aavedan mein aavedak ka naam 'Samsung', pita 'iPhone', mata
Fake Residence Certificate- फोटो : Darsh News

Jehanabad : पटना जिले के मसौढ़ी में कुत्ते के नाम पर आवासीय प्रमाण पत्र बनाने की घटना के बाद अब जहानाबाद में भी एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मोदनगंज अंचल कार्यालय में आय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन किए गए एक आवेदन में आवेदक का नाम सैमसंग, पिता का नाम आईफोन, और माता का नाम स्मार्टफोन आवेदन दिया गया है साथ ही, पते के कॉलम में आवेदक ने अपना घर “गड्ढा” बताया है। यह आवेदन अंचल कार्यालय के कर्मियों के संज्ञान में आया, तो वे हैरान रह गए। संदेह होने पर उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी अंचलाधिकारी मोहम्मद आसिफ हुसैन को दी। सीओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसे शरारतपूर्ण कृत्य करार दिया और ऐसे व्यक्ति की पहचान कर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही।और इस मामले में साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराया। इस मामले में मोदनगंज सीओ ने बताया कि यह सरकारी व्यवस्था के साथ मजाक करने वाला कृत्य है, जिससे कर्मियों के कार्य में बाधा उत्पन्न होती है। इसको लेकर मोदनगंज अंचल की ओर से साइबर थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दे दिया गया है। पुलिस तकनीकी माध्यम से यह पता लगाने में जुटी है कि यह ऑनलाइन आवेदन कहां से और किस डिवाइस से भरा गया था।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp