Join Us On WhatsApp

Bihar Police : अब ड्यूटी पर नथिया-झुमका और चूड़ी पहने पर महिला पुलिसकर्मियों पर रोक, पुरुष पुलिसकर्मियों के लिए भी सख्त आदेश जारी...

Ab duty par nathiya-jhumka aur choodi pehne par mahila polic

Patna : बिहार पुलिस मुख्यालय ने एक बड़ा फैसला लेते हुए राज्य की सभी महिला पुलिसकर्मियों के लिए ड्यूटी के दौरान भारी आभूषण पहनने पर पूर्ण रोक लगा दी है। महिला पुलिसकर्मियों को निर्देश जारी कर आदेश दिया गया है। बता दें कि, ड्यूटी के दौरान महिला पुलिसकर्मियों को साज शृंगार नहीं करने का निर्देश दिया गया है। अगर आदेश की अवहेलना किया गया तो विभागिय कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि, आदेश में कहा गया है कि चूड़ी, कंगन, नथिया, झुमका, मंगलसूत्र के साथ अन्य भड़कीली शृंगार सामग्री वर्दी के ऊपर नहीं दिखनी चाहिए। साथ ही पुरुष पुलिसकर्मियों को भी आदर्श तरीके से फुल यूनिफार्म पहनने और इसकी गरिमा बनाए रखने का निर्देश  जारी किया गया है। वहीं आदेश का उल्लंघन करने वाले महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी। ADG लॉ एंड ऑर्डर पंकज दराद ने इस बाबत सभी जिलों के SP को स्पष्ट निर्देश जारी किया है। आदेश पत्र में कहा गया है कि, सभी पुलिसकर्मी पुलिस वर्दी को सही तरीके से पहनें वर्दी में रहने के दौरान अनुशासन और गरिमा का पालन करें। ड्यूटी के दौरान बेवजह या लगातार मोबाइल के इस्तेमाल करने वाले महिला/पुरुष पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की जाएगी। ड्यूटी के दौरान ब्लूटूथ लगाकर लगातार मोबाइल से बात करने और मोबाइल देखने के आचरण को गंभीर दोष माना जाएगा। साथ ही, सभी एसपी को निर्देश दिया गया है कि वे ऐसे पुलिसकर्मियों की पहचान कर उन पर कार्रवाई करें।


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp