Desk:- औरंगजेब पर समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी द्वारा दिए गए बयान के बाद पूरे देश भर की राजनीति गर्म है. महाराष्ट्र विधानसभा में अबू आजमी को वर्तमान बजट सत्र से निलंबित कर दिया गया है. इससे पहले उनके खिलाफ एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना द्वारा फिर भी दर्ज कराया गया था. उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अबू आजमी के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग विधानसभा में की थी.
हालांकि औरंगजेब पर दिए गए बयान के बाद विवाद होने पर अबू आदमी ने अपने बयान को वापस ले लिया था लेकिन इसके बाद भी विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. विधानसभा सत्र से निलंबित किए जाने को अबू आजमी ने काफी दुखद बताया है. इससे उनके और उनके विधानसभा क्षेत्र के लोगों के अधिकार के हनन की बात कही है, वही अबू आदमी के समर्थन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी अपनी बात कही है. अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि अब वह आदमी को सत्र से बाहर करना विचारधारा की वजह से है. यह कहीं से भी सही नहीं है और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का सीधा उल्लंघन है. इसके लिए उन्होंने भाजपा पर भी निशाना साधा है.
अबू आजमी के औरंगजेब पर दिए गए बयान का मामला आज उत्तर प्रदेश विधानसभा में भी सुनाई पड़ा.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी को स्पष्ट करना चाहिए कि वह अबू आजमी के बयान के साथ है या नहीं. इसके साथी योगी आदित्यनाथ ने चेतावनी दी कि अगर अबू आज में उत्तर प्रदेश आते हैं तो फिर उनके साथ क्या सलूक करना है.ऐसे लोगों का सही उपचार करना वे जानते हैं. ऐसा लगता है कि आने वाले कुछ दिनों में औरंगजेब का मुद्दा देश देश की राजनीति में छाया रहेगा.