Jahanabad :- केंद्रीय विद्यालय जहानाबाद के एक शिक्षिका ने बिहार और बिहारी को लेकर काफी शर्मनाक तरीके से अपनी बात रखी है. उन्होंने बिहारी के लिए नॉनसेंस एवं अन्य गलियों का प्रयोग किया है. शिक्षिका का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग शिक्षाविदों के द्वारा की जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार जिस महिला शिक्षिका का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसका नाम दीपाली शाह है. वह दिल्ली की रहने वाली है और वह केंद्रीय विद्यालय जहानाबाद में शिक्षिका के पद पर नियुक्त हुई है. वायरल वीडियो में दीपाली शाह जिस तरीके से बिहार वासियों को भद्दी-भद्दी गालियां दे रही है और अपनी पोस्टिंग को लेकर भड़ास निकाल रही है उससे न सिर्फ शिक्षक की गरिमा गिरी है, बल्कि बिहार वासियों का अपमान भी है।वायरल वीडियो में बिहार वासियों के लिए अपमानजनक और गंदी गालियों का प्रयोग कर रही है.
वायरल वीडियो में शिक्षिका अपनी पोस्टिंग जहानाबाद में होने से नाराज दिख रही है और बिहार के बारे में अपशब्दों का इस्तेमाल कर रही हैं।वीडियो में महिला टीचर अपनी पोस्टिंग को लेकर काफी नाराज है और वह कह रही है कि हमारी पोस्टिंग जहानाबाद जैसे जिले में क्यों की गई।हमारी पोस्टिंग लद्दाख कर देते,गोवा कर देते,साउथ में कर देते या अन्य दूसरे प्रदेश कर देते यहां क्यों किया गया है। इस बात को लेकर वह काफी गुस्से में है।
इधर इस वायरल वीडियो के बारे में केंद्रीय विद्यालय जहानाबाद के प्राचार्य रविन्द्र राम ने बताया कि शिक्षिका इसे अपना निजी मामला बता रही हैं।इसलिए वह इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते,पर इसकी जानकारी अपने वरीय स्कूल प्रशासन को दे दिया है.
वहीं स्थानीय शिक्षाविद शिक्षिका के व्यवहार को काफी अपमानजनक बता रही है और इसके लिए केंद्रीय शिक्षा विभाग से संबंधित शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है, क्योंकि शिक्षिका ही जब इस तरह की गाली गलौज और बिहार को लेकर कुंठित मानसिकता का परिचय दे रही है, तो वह बच्चों को किस प्रकार की शिक्षा दे पाएगी.
वही सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने और प्रिंसिपल से सूचना मिलने के बाद केंद्रीय विद्यालय संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय पटना द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है. कार्यवाहक उपयुक्त मनीष कुमार ने तत्काल प्रभाव से आरोपी शिक्षिका दीपावली को निलंबित कर दिया है, और उन्हें निलंबन के दौरान केंद्रीय विद्यालय मशरक में रिपोर्ट करने का आदेश दिया है. केंद्रीय विद्यालय मशरक के प्राचार्य की पूर्व अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ने का भी आदेश दिया गया है.
केंद्रीय विद्यालय संगठन के पटना क्षेत्रीय कार्यालय के प्रभारी उपायुक्त का आदेश इस प्रकार है..
जहानाबाद से पवन की रिपोर्ट