Patna:-राजधानी पटना में एक बस के पलट जाने से बड़ा हादसा हो गया. इसमें बीएसएफ के रिटायर्ड इंस्पेक्टर की पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई है, वहीं कई अन्य यात्री घायल हो गए. यात्री बस झारखंड के हजारीबाग से पटना आ रही थी.
बताया जाता है कि बस में कुल 45 से ज्यादा लोग सवार थे हजारीबाग से बस खुली थी और पटना लौट रही थी पटना के बाईपास थाना क्षेत्र के पैजावा के पास बस अचानक पलट गई۔इसके बाद बस में अफरा तफरी मच गयी. बस के अंदर फंसे लोग खिड़की तोड़कर अपनी जान बचाने लगे. आधे घंटे बाद पटना के ट्रैफिक पुलिस पहुंची इसके बाद घायल महिला यात्री को इलाज के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया जहां डॉक्टरों ने महिला को डेथ घोषित कर दिया.
बस में सवार बीएसएफ रिटायर्ड इंस्पेक्टर जयप्रकाश ठाकुर ने बताया कि अपनी पत्नी आशा देवी के साथ हजारीबाग शादी समारोह में गए थे हजारीबाग से बस पकड़ कर पत्नी के साथ पटना लौट रहे थे बस ड्राइवर की लापरवाही के कारण बस दुर्घटना हुई है बस ड्राइवर सड़क नेशनल हाईवे से बस को नीचे वाले सड़क लाइन में उतारना चाह रहा था जैसे ही बस नीचे उतारने लगा बस पलट गई और अस्पताल में इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गई है वहीं पटना जीरोमाइल यातायात पुलिस के सहायक पुलिस सब इंस्पेक्टर शशि कुमार सिंह ने बताया कि बस दुर्घटना हुई है बस पलट गई थी जिसके कारण एक महिला की मौत हो गई है.
वहीं परिजन नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की व्यवस्था से नाराज दिखे.उन्होंने कहा कि अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई, पर अस्पताल में ट्राली कर्मचारी नजर नहीं आ रहे हैं और नहीं अस्पताल की तरफ से एक एंबुलेंस की व्यवस्था की गई.प्राइवेट एंबुलेंस की व्यवस्था करके डेड बॉडी को घर ले गए.
पटना सिटी से मुकेश की रिपोर्ट