Gopalganj :- बाउंड्री तोड़ने के दौरान चाहरदीवारी गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई. यह हादसा गोपालगंज के हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में हुई है.
अस्पताल की पुरानी बाउंड्री तोड़ने का काम चल रहा था.इसी दौरान पास के मकान की भी बाउंड्री गिर गयी और उसके मलबे में दबकर दो मजदूरों की मौत हो गयी, जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने में जुटी हुई है. और पूरे मामले की पड़ताल में जुटी हुई है.
मृतकों की मजदूरों की पहचान तुर्कपट्टी निवासी नितेश गुप्ता और संतोष कुमार के रूप में हुई,जबकि घायल मजदूर का नाम अरमान अली है.
गोपालगंज से शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट