Danapur -राजधानी पटना से सटे दानापुर थाना क्षेत्र के आशोपुर में निर्माधीन अपार्टमेंट से गिरकर दो मजदूर की मौत हो गई,मौके पर पहुंचे परिजनों ने बिल्डर पर लापरवाही का आरोप लगाकर पुलिस के समक्ष हंगामा किया.घटनास्थल पर चार थाने के पुलिस के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचे.
प्रत्यक्षदर्शियों ने आस्तिक कंस्ट्रक्शन कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि सुरक्षा मनको का कोई ख्याल नहीं रखा गया है बिना सुरक्षा मानकों के यहां पर मजदूर काम करते थे किसी प्रकार का कंस्ट्रक्शन कंपनी मजदूरों को सुरक्षा के लिए ना हेलमेट देते है और ग्रीन पट्टी भी नहीं लगाते हैं जिससे आसपास में हम लोग जो रहते हैं उसमें काफी तरह से परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
मृतक की पहचान मनोहर सिंह पिता लक्ष्मण सिंह , फुलावन पंडित पिता ननकू पंडित दोनों शाहपुर थाना क्षेत्र के मठिया पुरा गांव का रहने वाला के रूप में हुआ है
इस मामले पर दानापुर थाना अध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज ने बताया कि दानापुर थाना अंतर्गत आशोपुर गांव में आस्तिक कंस्ट्रक्शन कंपनी की निर्माणाधीन अपार्टमेंट के सातवें तल्ले से दो मजदूरों को गिर कर जख्मी होने की सूचना मिली.घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि अर्ध निर्मित अपार्टमेंट से गिर कर एक मजदूर की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई जबकि दूसरे मजदूर जो घायल था उसको दानापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.पुलिस घटना स्थल पर कैंप कर रही है.शव को कब्जे में लेकर दानापुर अनुमंडल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.अग्रतर कार्रवाई की जा रही है घटनास्थल पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है
दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट