Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पटना के पंडारक में कई मामले के आरोपी की सरेआम हत्या..

Accused in several cases murdered in broad daylight in Patna

Barh:- बड़ी खबर पटना जिले के पंडारक थाना क्षेत्र से है जहां कई मामलों के आरोप अरुण यादव की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी, इसके बाद काफी बवाल हुआ मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है.


मिली जानकारी के अनुसार पंडारक थाना क्षेत्र के गोवासा शेखपुरा पंचायत के घेरापर गांव में अरुण यादव की हत्या की गई है.घटना की सूचना मिलने पर पंडारक थाना की पुलिस एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बाढ़ 1 राकेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे तथा छानबीन में जुट गए। एएसपी राकेश कुमार ने बताया कि अरुण यादव की हत्या गोली मारकर कर दी गयी है। मारने वाला व्यक्ति स्थानीय बताये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मृतक अरुण यादव का भी आपराधिक इतिहास रहा है। उनपर करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं जिसमे हत्या और आर्म्स एक्ट के तीन मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व के विवाद के कारण इनकी हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस गहन छानबीन में जुटी हुई है और इस घटना के जो भी आरोपी होंगे उनको जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि वह भी अरुण की बाइक साथ ही जा रहे थे लेकिन वे मोबाइल लेने के लिए उतर गए. जब मोबाइल लेने के लिए वे घर जा रहे थे तब घर पहुचने से पहले ही उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया गया। मृतक अरुण यादव को कुल 4 गोलियां मारी गयी हैं। वही स्थानीय ग्रामीण विपिन कुमार ने बताया कि पुराने विवाद को लेकर अपराधी 5 से 6 की संख्या में आये और उन्हें गोली मार दी। 

 दूसरी तरफ घटना से पूरे गांव में मातम फैल गया है तथा परिजनों का भी रो-रो कर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में भेज दिया है।


 बाढ़ से कृष्ण देव की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp