Hajipur- पूर्व आईपीएस और महावीर मंदिर न्यास से जुड़े आचार्य किशोर कुणाल का आज अंतिम संस्कार कर दिया गया. वैशाली जिले के हाजीपुर के कोनहारा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया, हजारों लोगों की उपस्थिति में बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी. इस अवसर पर राजनेता,सामाजिक कार्यकर्ता,संत महात्मा और बड़ी संख्या में उनके चाहने वाले लोग उपस्थित रहे.
इससे पहले आचार्य किशोर कुणाल की आज अंतिम यात्रा निकाली गई, राजधानी पटना के महावीर मंदिर के पास भी उनके पार्थिव शरीर को रखा गया, जहां मंदिर प्रबंधन से जुड़े लोगों और आम भक्तों के साथ ही दूसरे लोगों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही पटना के कई इलाकों से उनकी अंतिम यात्रा गुजरी जहां लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. यह यात्रा हाजीपुर के कोनहारा घाट पर जाकर खत्म हुई जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया.
बताते चल रहे हैं कि आचार्य किशोर कुणाल का हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया था. निधन के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने उनके आवास जाकर श्रद्धांजलि दी थी. सोशल मीडिया के जरिए भी कई राजनेताओं और अन्य लोगों ने शोक व्यक्त किया था और उन्हें अपने श्रद्धांजलि दी थी. एक आईपीएस अधिकारी और महावीर मंदिर ट्रस्ट के सचिव के रूप में उनके कार्य को लोग आज भी याद कर रहे हैं.