Daesh NewsDarshAd

बेगूसराय में भाजपा नेता की बेटी पर एसिड अटैक, तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर बोला हमला..

News Image

Patna :- बेगूसराय जिले में भाजपा नेता की बेटी पर एसिड अटैक हुआ है जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वही इस घटना के बहाने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से कानून व्यवस्था के मुद्दे पर बिहार की नीतीश सरकार को घेरा है. तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि-
बिहार की बदहाल विधि व्यवस्था एवं अचेत सरकार के कारण अब आम बिहारी का घर में रहना में मुश्किल होता जा रहा है। सरकार अपनी ख्याली दुनिया में खोई हुई है, भाजपा को बस आने वाले चुनाव दिख रहे हैं और खामियाजा भुगत रही है मासूम जनता। 

भाजपा नेता तक की बेटी पर एसिड अटैक हो रहा है और सत्ता के भूखे लोग अपराध पर कुछ भी नहीं बोल रहे है, आम जनता की तो बात ही क्या करें? इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए हम सरकार से माँग करते हैं कि पीड़ित को त्वरित इंसाफ मिले।

बताते चलें कि बेगूसराय जिले के बखरी नगर परिषद के वार्ड संख्या 23 में एसिड अटैक  की घटना हुई.शनिवार की रात लड़की अपने घर में सो रही थी, उसी वक्त अपराधियों ने घर में घुसकर उस पर तेजाब फेंक दिया. तेजाब फेंके जाने के बाद लड़की चीखने लगी. एसिड हमले में झुलसी लड़की का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस खौफनाक वारदात के बाद से इलाके में दहशत है.  


 लड़की के परिजनों ने बताया कि अचानक नींद से जगी लड़की ने चेहरे पर जलन होने की बात कही. एसिड से किए गए हमले में लड़की बुरी तरह से झुलस गई हैं. लड़की ने बताया कि उन्हें अंदेशा हुआ कि किसी ने उनपर एसिड फेंका है. परिजनों के अनुसार, जांच के दौरान बिस्तर पर एसिड के अंश मिले. वारदात को अंजाम देनेके बाद से अपराधी फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस इस मामले में मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image