Join Us On WhatsApp

20 दिनों में अधिनियम और 20 महीनों में..., तेजस्वी ने कर दी बड़ी घोषणा...

बिहार चुनाव को लेकर सभी दल एक से एक घोषणाएं कर रही है. एक तरफ तेजस्वी यादव बिहार में रोजगार, शिक्षा स्वास्थ्य सेवा बेहतर करने की बात करते हैं तो NDA हमेशा अपनी सरकार में विकास करने का दावा. तेजस्वी यादव ने प्रेर्स कांफ्रेंस कर...

Act in 20 days and in 20 months
20 दिनों में अधिनियम और 20 महीनों में..., तेजस्वी ने कर दी बड़ी घोषणा...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के लिए शुक्रवार से नामांकन शुरू हो जायेगा। चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग और उम्मीदवार के चयन पर मंथन चल ही रहा है इधर तेजस्वी यादव ने गुरुवार को प्रेसवार्ता किया। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि हमलोग जो भी घोषणा करते हैं मौजूदा सरकार उसे कॉपी कर लेती है। हमने सामाजिक सुरक्षा पेंशन, माई बहिन मान योजना, 200 यूनिट मुफ्त बिजली जितनी भी घोषणाएँ की उसे राज्य की सरकार ने कॉपी कर नई योजना लागू कर दी। पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान जब मैंने 10 लाख नौकरी की घोषणा की थी तो हमारे अभिभावक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि इतना पैसा कहां बाप के घर से लायेगा क्या, वहीं भाजपा ने 19 लाख रोजगार की घोषणा की थी। सरकार बनने के दो वर्षों बाद तक कोई नौकरी रोजगार नहीं दी गई लेकिन जब मैं सत्ता में आया और मात्र 17 महीने में हमने करीब 5 लाख युवाओं को नौकरी दी तो सोच लीजिये अगर हम 5 वर्ष सत्ता में रहते तो क्या करते। अभी वक्त बदलाव सिर्फ बिहार में नहीं बल्कि पूरे देश में करने का है। 

यह भी पढ़ें   -   चिराग की पार्टी का आपात बैठक समाप्त, बिहार चुनाव प्रभारी ने कहा 'हमने लिया यह फैसला...'

मैं आज घोषणा करता हूं कि हमारी सरकार बनने के 20 दिनों के अंदर हम अधिनियम बनायेंगे और 20 महीने के अंदर बिहार के हर वैसे घर जहां सरकारी नौकरी है में सरकारी नौकरी देंगे। तेजस्वी ने कहा कि मेरा वादा है कि हमारी सरकार बनने के बाद हम हर उस युवा को नौकरी देंगे जिसके पास डिग्री होगी। कोई भी परिवार नहीं बचेगा जहां सरकारी नौकरी न हो। हमारी सरकार बनने के बाद बिहार आर्थिक न्याय का गवाह बनेगा। चुनाव की घोषणा के बाद मेरी यह पहली घोषणा है कि हम हर परिवार जहां सरकारी नौकरी नहीं है वैसे परिवार को एक अधिनियम बना कर अनिवार्य रूप से सरकारी नौकरी दी जाएगी। तेजस्वी ने कहा कि अगर हम घोषणा कर रहे हैं तो यह मेरा प्रण है। यह मैं कोई चुनावी वादा या जुमलेबाजी नहीं कर रहा हूं बल्कि यह मेरा प्रण है। मैंने 17 महीने में 5 लाख नौकरी दी बावजूद मैं संतुष्ट नहीं हूं। 20 वर्षों की सरकार ने अपनी कोई इछाश्क्ति नहीं दिखाई लेकिन हमने 17 महीने की सरकार में जो राह दिखाई आज की सरकार उसी राह पर चल रही है।

तेजस्वी ने कहा कि NDA की 20 वर्षों की सरकार ने हर घर डर और खौफ दिया हम हर घर जॉब देंगे। हम बिहार में नए उद्योग धंधे शुरू करेंगे। हमारी सरकार बनने पर जश्न हर घर में मनाई जाएगी। हम भुजा पार्टी की तरह एक दो या तीन पार्टी नहीं बल्कि पूरा बिहार सरकार चलाएगा, हम अधिनियम बना कर हर घर सरकारी नौकरी देंगे। यह सरकार हर घर नल और जल नहीं पहुंचा पाई लेकिन हम हर घर तक नौकरी पहुंचाएंगे। 'हो सरकार में भागीदारी, हर युवा की हो हिस्सेदारी इसलिए तेजस्वी सरकार देगी हर परिवार को नौकरी सरकारी।'

यह भी पढ़ें   -   ऑल इज वेल तो सीट शेयरिंग पर क्यों नहीं बन रही बात? NDA - महागठबंधन में ये होने वाला है...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp