Desk - बड़ी खबर बिहार के शिक्षा विभाग से है जहां पश्चिमी चंपारण जिले में शर्मनाक हरकत प्रभारी प्रधानाध्यापक और शिक्षक के द्वारा की गई है, मामला प्रकाश में आने के बाद शिक्षा विभाग ने प्रभारी प्रधानाध्यापक और शिक्षक को निलंबित कर दिया है और विभागीय कार्रवाई शुरू की है.
यह मामला जिले के गौनाहा राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय से जुड़ी हुई है. यहां की एक महिला शिक्षिका ने अश्लील हरकत और शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास करने का आरोप विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक संजीव कुमार यादव और शिक्षक बृजमोहन कुमार पर लगाया है।बार-बार अश्लील हरकत करने और विरोध करने पर उसे SC-ST एक्ट के तहत झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी जाती थी।
शिक्षिका ने इसकी शिकायत शिक्षा विभाग के अधिकारियों से की. उसके बाद स्थापना संभाग के कार्यक्रम पदाधिकारी कुमार अनुभव समेत तीन सदस्य कमेटी ने जांच की। कमेटी ने अपनी जांच में शिक्षिका की शिकायत को सही पाया और उसे कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर प्रधानाध्यापक और शिक्षक को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दोषी पाए गए शिक्षकों के खिलाफ 24 घंटे के भीतर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया है। निलंबन के दौरान दोनों का मुख्यालय प्रखंड संसाधन केंद्र बैरिया निर्धारित किया गया है।