Desk:- बिहार के सारण के पूर्व SP आईपीएस पंकज कुमार राज के खिलाफ गृह विभाग ने कार्रवाई की है.
विभागीय जांच में दोषी पाए जाने के बाद गृह विभाग ने उन्हें 'परिनिंदा' की सजा दी है।
यह कार्रवाई बालू के अवैध खनन मामले में लापरवाही बरतने और भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते की गई है.बताते चलें कि पंकज राज 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।वे सारण के एसपी रह चुके हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सारण में एसपी रहते हुए पंकज राज पर बालू माफियाओं को संरक्षण देने, अवैध खनन, भंडारण और परिवहन में उनकी मिलीभगत के आरोप लगे थे.पहले इस मामले की जांच निगरानी विभाग ने की।इस जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद गृह विभाग ने उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की। पंकज कुमार राज अभी नागरिक सुरक्षा में एसपी और सहायक निदेशक के पद पर तैनात है.