पटना: नई सरकार के गठन के बाद माफियाओं के आर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। गृह मंत्री सम्राट चौधरी के निर्देश के अनुसार राज्य की पुलिस और आर्थिक अपराध इकाई माफियाओं की अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति जब्त करने का दिशा में भी लगातार काम कर रही है। इसी कड़ी में EOU ने कुल 19 माफियाओं के करीब 55 करोड़ रुपए से अधिक के चल और अचल संपत्ति को चिह्नित किया है जिसके जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में EOU के DIG मानवजीत सिंह ढिल्लो ने एक प्रेस वार्ता के दौरान दी।
यह भी पढ़ें - कानून का असर या सख़्त पुलिसिंग? बिहार में अपराध में आई चौंकाने वाली रिपोर्ट...
EOU के DIG मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि नई सरकार के गठन के बाद अब भू माफिया और बालू माफियाओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश जारी हुआ है। जारी निर्देश के अनुसार राज्य में अब तक हमलोगों ने 11 बालू माफियाओं और 8 भू माफियाओं को चिह्नित किया है और उनकी संपत्ति की सूची बनाई है जिसे जब्त किया जाएगा। DIG मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि इन 8 भू माफियाओं की 39.7 करोड़ रुपए मूल्य की चल और अचल संपत्ति की सूची बनाई गई है जो ED को सौंप दी गई है। इसके साथ ही 11 बालू माफियाओं की 15.09 करोड़ रुपए मूल्य की चल अचल संपत्ति की सूची भी ED को सौंपी गई है। अब इस मामले में ED जल्द ही कार्रवाई कर संपत्ति जब्त करेगी।
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट
यह भी पढ़ें - अलगे दो दिनों तक बिहार में होगी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया...