Patna:- सरकार के आदेश की अनदेखी करने वाले बिहार के 63 किसानों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. डीबीटी के जरिए मिलने वाली सरकारी योजनाओं की राशि अगले 3 साल के लिए इन सभी किसानों के लिए रोक दी गई है.
मिली जानकारी के अनुसार बिहार सरकार ने पराली जलाने पर पूरी तरह से रोक लगाई हुई है लेकिन अभी भी बिहार के कई इलाकों के किसान सरकार के आदेश को नहीं मान रहे हैं और ऐसे ही 63 किसानों को चिन्हित करके कार्रवाई की गई है.राज्य के कैमूर, गया, भोजपुर, नालंदा और रोहतास जिलों के किसानों पर यह कार्रवाई हुई है.
कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार 2019 से ही सैटेलाइट के जरिए पराली जलाने पर नजर रखा जा रहा है। नवंबर से जनवरी और मार्च से अप्रैल के अंत तक विशेष निगरानी की जाती है,और जहां पराली जलाने की घटना दिखती है, वहां जमीनी स्तर पर जांच की जाती है। उसके बाद कार्रवाई की जाती है इस साल अभी तक 63 किसानों पर खिलाफ कार्रवाई की गई है. वही 2019 से अभी तक करीब 10000 किसानों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई की वजह से पराली जलाने की घटना में लगातार कमी हो रही है.