Daesh NewsDarshAd

लूट से पहले एक्शन, कटिहार पुलिस ने 3 लाख के इनामी अपराधी को पकड़ा..

News Image

Katihar :- STF और कटिहार जिला पुलिस को अपराधियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. संयुक्त  कार्रवाई में तीन लाख रुपये के इनामी व कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से दो विदेशी पिस्टल तथा 12 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

 यह कार्रवाई  नगर थाना क्षेत्र में हुई है.गिरफ्तार दोनों अपराधी पटना के बेउर जेल में बंद सुबोध सिंह गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं तथा कटिहार शहरी क्षेत्र में एक बड़े आभूषण की दुकान में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने के तैयारी कर रहे थे.

 पूरे मामले की जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ अभिजीत कुमार सिंह ने बताया कि कुख्यात दोनों अपराधी सुबोध सिंह गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं। गिरफ्तार दोनों कुख्यात अपराधियों के विरुद्ध मुजफ्फरपुर तथा वैशाली में एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। एसडीपीओ ने बताया कि कुख्यात छोटू उर्फ राकेश पर बिहार सरकार के द्वारा तीन लाख रुपये इनाम घोषित है। उन्होंने बताया कि हाल ही में पूर्णिया के तनिष्क आभूषण की दुकान में हुए लूट कांड में भी सुबोध सिंह गिरोह का नाम सामने आ चुका है.

 कटिहार से रहमान की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image