Daesh NewsDarshAd

कैमूर में उत्पाद विभाग टीम पर हमला करने वाले शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई शुरू..

News Image

Kaimur - जांच पड़ताल के दौरान शराब तस्करों के द्वारा कैमूर में उत्पाद विभाग की टीम पर किए गए हमले को लेकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है.

 उत्पाद विभाग और शराब तस्करों के बीच मारपीट,पथराव और गोली बारी मामले में संयुक्त मद्य निषेध आयुक्त कृष्ण कुमार घटना स्थल और दुर्गावती थाने पहुंच कर पूरे मामले की जांच की.इस दौरान उन्होंने बताया कि बिहार में साल 2016 से शराबबंदी कानून लागू है। बिहार के भीतर शराब का सेवन करना शराब की तस्करी करना कानून अपराध है। इसी को लेकर के एक्साइज विभाग की टीम जीटी रोड पर जांच कर रही थी तभी उत्तर प्रदेश की ओर से आए 20-25 की संख्या में शराब तस्करों ने एक्साइज विभाग की टीम पर हमला बोल दिया। उनके द्वारा पिस्टल से फायरिंग किया गया। इस घटना में एक्साइज विभाग के सहायक अवर निरीक्षक रामचंद्र प्रसाद का हाथ टूट गया है। सरकार पूरे मामले को गंभीरता से ली है। बहुत जल्द इस मामले में सभी की गिरफ्तारी होगी। स्थानीय पुलिस का सहयोग से कार्रवाई की जा रही है.

 कैमूर से प्रमोद की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image