Daesh NewsDarshAd

अंचलाधिकारी समेत राजस्व विभाग के 150 अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई..

News Image

Patna - राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने 100 से अधिक अधिकारियों का वेतन रोक दिया है. कई नोटिस के बावजूद इन अधिकारियों ने अपना सर्विस बुक जमा नहीं कराया है. इन अधिकारियों में अंचल अधिकारी प्रभारी अंचल अधिकारी राजस्व अधिकारी शामिल हैं.

 इस संबंध में विभागीय मंत्री और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा है कि अब तक उनके कार्यकाल में 189 से ज्यादा सीओ का वेतन रोका गया है इसके साथ ही अन्य तरह की कार्रवाई भी की गई है.

मंत्री दिलीप जायसवाल  ने बताया कि कई स्तरों पर अधिकारियों द्वारा मनमानी की शिकायत आई थी अंचल अधिकारी के द्वारा विशेष रूप से दाखिल खारिज के आवेदन को नामंजूर करने के बाद फिर से उसे मंजूर करने और विभिन्न वजहों से दाखिल खारिज को लटकाए रखने की शिकायत मिली थी इन मामलों की जांच के बाद 150 अंचलाधिकारी और राजस्व अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इन कार्रवाई में वेतन वृद्धि रोक देना,सीआर में दर्ज करना जैसे दंड हैं  इस तरह की कार्रवाई लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ आगे भी जारी रहेगी.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image