Daesh NewsDarshAd

7 आर्केस्ट्रा संचालक के खिलाफ कार्रवाई, 30 नाबालिग लड़की को छुड़ाया गया..

News Image

Chapra -  सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र में आर्केस्ट्रा संचालक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है.

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग से  प्राप्त सूचना के आधार  पर पुलिस अधीक्षक सारण डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर परसा थानान्तर्गत ग्राम अंजनी, मुजौना सहित विभिन्न जगहों पर छापामारी किया गया। छापामारी के दौरान विभिन्न आर्केस्ट्रा ग्रुप से 30 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराते हुए 07 आर्केस्ट्रा संचालकों को गिरफ्तार किया गया है। इस संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज कर आगे विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

इस मामले में सात आर्केस्ट्रा संचालकों को गिरफ्तार किया गया है और इनके पास से 30 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया है. पकड़े गए आर्केस्ट्रा संचालकों मे शिवदयाल राम,आलोक सिंह,मंजय राम, उपेंद्र कुमार, अनिल कुमार सिंह, कासिम हुसैन,प्रदुमन कुमार है.

वही इस छापामारी  दल में पु०नि० मनीष कु० साहा प्रभारी एएचटीयु,. पु०अ०नि० सुनिल कुमार थानाध्यक्ष परसा थाना एवं परसा थाना के अन्य कर्मी मिशन मुक्ति के सदस्य एवं चाइल्ड लाईन छपरा के सदस्य शामिल थे। 

 छपरा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image