Daesh NewsDarshAd

पश्चिम बंगाल में व्यवसायी से एक करोड़ की लूट मामले में पटना में कार्रवाई..

News Image

Danapur :- पश्चिम बंगाल में हुई एक लूट के मामले में पटना के दानापुर में पुलिस ने कार्रवाई की है.

 मिली बात जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के  वारा बाजार में एक व्यवसाई से 4 मार्च को एक करोड रुपए की लूट हुई थी. इस मामले में दानापुर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है । आरोपी दानापुर के दलदली रोड का रहने वाला बिट्टू कुमार कुमार है पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के पास से लूट का बैग सहित  62500 रुपया  बरामद किया है.

 इस पूरे  मामले मे दानापुर ए एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि 4 मार्च को पश्चिम बंगाल के वारा बाजार थाना क्षेत्र में एक व्यापारी से मारपीट कर एक करोड़ रूपया लूट लिए गए थे इस मामले में पश्चिम बंगाल वारा बाजार थाने में केस नंबर 47/ 25 दर्ज किया गया था । इस संदर्भ  मे पश्चिम बंगाल की पुलिस ने सूचना दी थी कि लूट कांड का एक आरोपी दानापुर में छिपा हुआ है इस सूचना के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए दानापुर के दलदली रोड स्थित इंडियन बैंक के पास से आरोपी बिट्टू कुमार को पकड़ा गया है आरोपी के पास से पुलिस ने लूट का बैग सहित 62500 रुपया भी बरामद किया है. आरोपी बिट्टू कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है वह पहले भी जेल जा चुका है पूछताछ के बाद आरोपी को कोलकाता पुलिस के हवाले कर दिया गया है.आगे की कार्रवाई वारा बाजार की पुलिस करेगी

 दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image