Patna :- पटना में अवैध कोचिंग संचालक़ो की मुश्किलें बढ़ने वाली है. संबंध में समीक्षा बैठक के बाद पटना के जिला अधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने एसडीओ को कार्रवाई का निर्देश दिया है. तत्काल 138 कोचिंग संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.
बताते चलें कि जिला प्रशासन के आदेश के बाद 936 कोचिंग संस्थानों ने कोचिंग संस्थानों ने लाइसेंस के आवेदन दिए थे। इनमें से 413 आवेदनों को मंजूरी दे दी गई है, जबकि 138 आवेदन अस्वीकृत कर दिए गए हैं. शेष 385 आवेदनों की जांच अभी भी जारी है।
ये 138 संस्थान निर्धारित मानकों को पूरा नहीं कर रहे थे, इसलिए उनके आवेदन क़ो अस्वीकृत कर दिया गया था. इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बैठक में समीक्षा की और SDO को जांच करने का निर्देश दिया, और पता लगाने के लिए कहा कि ये संस्थान अभी भी अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं, अगर हां तो उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाय.