कलर्स चैनल का मोस्ट पॉपुलर शो बिग बॉस की फैन फॉलोइंग किसी से भी छिपी नहीं है. ऐसे में टीवी जगत के एक्टर करण पटेल ने इस शो को लेकर बड़ी बात कह दी है, जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी क्लास भी लगा दी. बता दें कि, करीब 6 सालों से करण एक भी टीवी शो का हिस्सा नहीं बने हैं. हाल ही भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया की पॉडकास्ट में उन्होंने इस बारे में बात की. लेकिन जब 'बिग बॉस' में हिस्सा लेने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने चौंकाने वाला जवाब दिया. साथ ही कॉमनर्स यानी आम आदमी के शो में जाने पर भद्दी भाषा का इस्तेमाल किया, जिससे यूजर्स ने उन पर निशाना साधा.
करण पटेल ने कहा कि, उन्हें बहुत जल्दी गुस्सा आ जाता है. वह शॉर्ट टैंपर्ड हैं और बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं कर सकते. करण ने साथ ही 'बिग बॉस' के बदलने फॉर्मेट पर भी बात की और कहा कि, वह शो में अपने साथ किसी दूध या सब्जी वाले को नहीं देखना चाहेंगे. करण पटेल ने कहा, ''बिग बॉस' मेरे जैसे लोगों के लिए नहीं है. घर के अंदर सिर्फ कंटेस्टेंट्स ही परेशान नहीं होते, बल्कि उनके परिवार और करीबी लोग भी घर के बाहर बहुत कुछ झेलते हैं. तीन महीने तक घर में बंद रहना आसान नहीं है.' करण ने आगे कहा कि, 'आप मुझे रियलिटी शो 'बिग बॉस' में कभी भी बतौर कंटेस्टेंट नहीं देखेंगे। मैं एक गेस्ट बनकर दिख सकता हूं, बस इतना ही. हितेन तेजवानी जैसे मजबूत और शांत व्यक्ति भी शो में अपना आपा खो बैठे. मैं तो बिल्कुल भी सहन नहीं कर सकता. मैं बस उस माहौल को नहीं संभाल सकता.'
बता दें कि, करण पटेल ने फिर 'बिग बॉस' के बदले फॉर्मेट की आलोचना करते हुए ऐसी बात कह दी कि वह यूजर्स के निशाने पर आ गए. करण ने कहा कि, ''बिग बॉस' अगर वही 'बिग बॉस' होता ना, जो 5-6 साल पहले था...जब आप सेलेब्स को लेकर आते थे. उन लोगों की आपस की जिंदगी होती थी, जिसे लेकर ऑडियंस में दिलचस्पी थी कि चलो देखते हैं कि ये लोग आम जिंदगी में कैसे हैं.' करण ने आगे यह भी कहा कि, 'अब आप शो में हर फील्ड से लोग ला रहे हो. कॉमनर्स ला रहे हो, सिलेब्रिटीज ला रहे हो. अब मेरे को नहीं देखना है मेरे सब्जी वाले को बिग बॉस में यार. मुझे नहीं देखना है जो मेरे घर पर अंडे देने आता है, उसे बिग बॉस के घर में. उनके साथ लड़ना सूअर जैसे है…कीचड़ में लड़ेगा सूअर को मजा आएगा, कपड़े तेरे गंदे होंगे.' हालांकि, इस पर यूजर्स ने करण पटेल की क्लास लगा दी.