Desk:- भारत कुमार के नाम से प्रसिद्ध बॉलीवुड के मशहूर एक्टर मनोज कुमार अब इस दुनिया में नहीं रहे. 87 वर्ष की आयु उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में आखिरी सांस ली. उनके निधन ने बॉलीवुड के कलाकार और फैन्स दुखी और निराश हैं.
अभिनेता मनोज कुमार के निधन से पूरे भारतवर्ष में शोक की लहर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत केंद्र सरकार के कई मंत्री और राजनेताओं ने इस मौत पर दुख जताया है. फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने कहा, ‘दिग्गज दादा साहेब फाल्के पुरस्कार विजेता, हमारी प्रेरणा और भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के ‘शेर’, मनोज कुमार जी अब नहीं रहे…यह इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ी क्षति है और पूरी इंडस्ट्री उन्हें याद करेगी.’
बताते चलें कि मनोज कुमार को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से नावाजा जा चुका है. उन्होंने भारतीय सिनेमा में अभिनेता, लेखक और निर्देशक के रूप में अमूल्य योगदान दिया. ‘शहीद’, ‘उपकार’, ‘पूरब और पश्चिम’ और ‘क्रांति’ जैसी फिल्मों के जरिए उन्होंने देशभक्ति की भावना को सशक्त रूप से प्रस्तुत किया, जिसके लिए उन्हें ‘भारत कुमार’ कहा गया. उनकी फिल्में सामाजिक मुद्दों, किसानों की पीड़ा और राष्ट्रीय एकता पर केंद्रित थीं.