Join Us On WhatsApp
BISTRO57

मुंबई पहुंचीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा, भाई की शादी में होंगी शामिल....

Actress Priyanka Chopra reached Mumbai, will attend brother'

भारत की टॉप हीरोइनों में से एक प्रियंका चोपड़ा की फैन फॉलोइंग बढ़ती ही जा रही है. कई सुपर डुपर हिट फिल्में देने के बावजूद प्रियंका काम के लिए अमेरिका चली गईं और फैंस अक्सर उनकी भारत वापसी का इंतजार करते हैं. हाल ही में, खूबसूरत एक्ट्रेस ने मुंबई वापस आकर अपने चाहने वालों का दिल खुश कर दिया और सबका दिल जीत लिया. बता दें कि, प्रियंका कुछ दिन पहले भारत पहुंची थीं और कथित तौर पर राजामौली की 'एसएसएमबी 29' की शूटिंग के लिए हैदराबाद में थीं.
तो वहीं, फिल्म का हिस्सा होने की अटकलों के बीच, डिवा ने ब्रेक लिया और 2 फरवरी, 2025 को मुंबई पहुंचीं. प्रियंका कैजुअल ऑल-व्हाइट स्टाइलिश ड्रेस में नजर आईं. उन्होंने इसे सफेद टॉप, सफेद टोपी और बड़े चश्मे के साथ पेयर किया। उन्होंने पपाराजी के लिए भी पोज दिए. इस बीच खबर है कि, एक्ट्रेस अपने भाई सिद्धार्थ की शादी के लिए मुंबई पहुंची हैं. एक हिंदी न्यूज चैनल की माने तो, शादी 10 दिनों के भीतर होगी और प्रियंका अपनी बहन की ड्यूटीज को पूरा करने के लिए शहर में रहेंगी. सिद्धार्थ ने अगस्त 2024 में अपनी मंगेतर नीलम उपाध्याय से सगाई की और उनके इस खास दिन पर भी प्रियंका मौजूद थीं.

इसके साथ ही जानकारी के मुताबिक, प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ ने फिल्ममेकर बनने से पहले होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई की है और शेफ के तौर पर काम किया है. वह उनकी प्रोडक्शन कंपनी 'पर्पल पेबल पिक्चर्स' के मालिक हैं. तो वहीं, नीलम एक एक्ट्रेस हैं जो तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम करती हैं. उन्होंने 2012 में फिल्म मिस्टर 7 से डेब्यू किया, इसके बाद 2013 में उन्नोडु ओरु नाल में तमिल डेब्यू किया. दोनों की डेटिंग के बारे में अटकलें तब तेज हो गईं जब एक्ट्रेस गणेश चतुर्थी पर उनके घर गई थीं.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp