Daesh NewsDarshAd

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर को आया गुस्सा, फिल्म छावा पर उठे सवाल पर दिया ये रिएक्शन

News Image

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अक्सर अपने बयान या फिर सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चे में बनी रहती हैं. कई बार वे ट्रोल भी हो चुकी हैं. इसी क्रम में अब स्वरा भास्कर ने अब छावा के एक सीन पर पब्लिक के इमोशनल रिएक्शन पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा है कि, फिल्म के सीन पर आप इमोशनल हो रहे हैं और भगदड़ पर चुप्पी साधी हुई है. इधर, विक्की कौशल की फिल्म छावा की बात करें तो इसमें छत्रपति शिवाजी के बेटे संभाजी की कहानी दिखाई गई है. ये फिल्म संभाजी के जीवन पर आधारित है. जिसमें उनके और औरंगजेब के युद्ध के बारे में दिखाया गया है.
वहीं, स्वरा भास्कर के सोशल मीडिया पोस्ट की बात करें तो उन्होंने लिखा कि, 'एक ऐसा समाज जो 500 साल पहले हिन्दुओं पर की गई काल्पनिक फिल्मी यातनाओं पर अधिक गुस्सा हैं, न कि भगदड़ और कुप्रबंधन से हुई भयावह मौतों और फिर कथित तौर पर जेसीबी बुलडोजर से शवों को हटाने से- ये मस्तिष्क और आत्मा से मरा हुआ समाज है.' वहीं, स्वरा अपने इस पोस्ट के बाद से ट्रोल हो रही हैं. वहीं कुछ लोग उनका सपोर्ट भी कर रहे हैं.

बता दें कि, एक यूजर ने लिखा कि, 'यह ट्वीट आपके गिरते मानसिक स्वास्थ्य का गंभीर संकेत है. आपको मदद की ज़रूरत है, तुरंत.' वहीं दूसरे ने लिखा- आपकी मानसिक स्थिति खराब हो चुकी है,हिन्दू फोबिया के लक्षण साफ साफ दिख रहा है. समय से इलाज करायें वरना देर हो जाएगी.' एक ने लिखा- 'आज तक ये समझ नहीं आया कि, जिन्होंने अपनी मर्जी से मत बदल कर जीवन जीना शुरू कर लिया होता है,वो दूसरे मत पर अपना अल्पबुद्धि ज्ञान क्यों बांटते हैं ?' यह भी बता दें कि, विक्की कौशल की छावा की बात करें तो पांच दिन में इस फिल्म ने 165 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image