पटना: राजद सुप्रीमो लालू यादव गया जी में पिंडदान और बोधगया के महाबोधि मंदिर में दर्शन करने के बाद सपरिवार पटना लौट आये। पटना एयरपोर्ट पर बाहर आने के बाद बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बातचीत की और SIR के मुद्दे पर अपनी जीत बताई। इसके साथ ही उन्होंने उप राष्ट्रपति चुनाव पर भी एनडीए को घेरा और साजिश का आरोप लगाया। तेजस्वी यादव ने SIR के प्रक्रिया में सुप्रीम कोर्ट के द्वारा आधार कार्ड को पहचान प्रमाण के तौर पर स्वीकार किये जाने के निर्देश पर कहा कि यह हमलोगों की बहुत बड़ी जीत है। हमलोग शुरू से यह कह रहे थे लेकिन चुनाव आयोग मानने के लिए तैयार नहीं था। बिहार में बहुत से लोगों के पास पहले 11 दस्तावेज उपलब्ध भी नहीं हैं और अब आधार कार्ड के शामिल किये जाने से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। इसके लिए हम सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देते हैं।
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उप राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कहा कि अभी तो मतदान चल रहा है। हमलोगों ने अपना पक्ष मजबूती से रखा है। अभी तो यह चुनाव होना ही नहीं चाहिए था। धनकड़ जी वास्तव में बीमार हैं या उन्हें बीमार कर दिया गया है। उनका हेल्थ बुलेटिन जारी नहीं किया जा रहा है वे हैं कहाँ ये भी पता नहीं चल रहा है। शाम तक उन्होंने हाउस अच्छे से चलाया था, क्या उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया गया है? इसके साथ ही तेजस्वी ने माई बहिन मान योजना और युवाओं के नौकरी के लिए युवा संवाद का फॉर्म भरे जाने को लेकर कहा कि हमारी सरकार बनने पर हम इन योजनाओं को लागू करेंगे।
यह भी पढ़ें - पिंडदान के बाद भगवान बुद्ध का दर्शन करने महाबोधि मंदिर पहुंचे लालू, की पूजा अर्चना...
उन्होंने कहा कि हम अपने कार्यकर्ताओं से कहना चाहते हैं कि इस में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें, प्रशासन डराएगा, धमकाएगा लेकिन डरने की जरूरत नहीं है। एनडीए के नेताओं ने अपनी पार्टी का फॉर्म भरवाया तो ठीक है और हम फॉर्म भरवा रहे हैं तो हमारे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करवाया जा रहा है। वे लोग क़ानूनी रूप से लिखित बताएं कि हमलोग कौन सा गलत काम कर रहे हैं। हामरे कार्यकर्ताओं को डराने धमकाने और गीदड़भभकी से हमलोग डरने वाले नहीं हैं।