Daesh NewsDarshAd

एडिशनल थानेदार ने नाबालिक के साथ की गंदी हरकत, SP ने कराया गिरफ्तार..

News Image

Begusarai :- बड़ी खबर बेगूसराय से है जहां नावकोठी के एडिशनल थानेदार अरविंद शुक्ला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, और उनकी मेडिकल जांच कराई जा रही है. अरविंद शुक्ला के खिलाफ नाबालिग ने अननेचुरल सेक्स का आरोप लगाया है, उनके इस करतूत के खिलाफ भीड़ ने थाने का घेराव किया था जिसके बाद एक्शन में आई पुलिस ने थाने के एडिशनल एसएचओ अरविंद शुक्ला को हिरासत में ले लिया है.

 मिली जानकारी के अनुसार नावकोठी थाना क्षेत्र के एक गांव में चार दिन पहले जमीनी विवाद में मारपीट हुई थी इस मारपीट में नाबालिग के पिता को पुलिस ने जेल भेज दिया था. उसके बाद अपर थाना अध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने नाबालिक को अपने निजी आवास पर बुलाकर कहा कि उनके पिता को हम राहत दिलाएंगे और उसके बदले में नाबालिग से अननेचुरल सेक्स किया गया. जब नाबालिक ने विरोध किया तो  उसे धमकी दी गई.इसकी जानकारी नाबालिक ने परिवार और गांव वालों को दी उसके बाद थाने पर लोगों की भीड़ लग गई. सीनियर अधिकारी को जानकारी मिलने के बाद बखरी के एसडीपीओ कुंदन कुमार और जिले के एसपी मनीष कुमार नावकोठी थाना पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन की. 

SP के निर्देश पर अपर थानाध्यक्ष अरविंद शुक्ला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. शिकायतकर्ता नाबालिक और आरोपी अपर थानेदार का मेडिकल कराया गया है. पूरी जांच पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image