Daesh NewsDarshAd

जहानाबाद में प्रशासन ने चलाया बुलडोजर, कड़ाके की ठंढ़ में 20 परिवार का तोड़ा घर ..

News Image

Jahanabad :- इस कड़ाके की ठंड में सरकार और प्रशासन एक तरफ रेन बसेरा बनाकर लोगों को सहयोग कर रही है वहीं जहानाबाद में 17 आशियाना को एक साथ जेसीबी लगाकर जमीनदोज कर दिया गया, करीब 20 परिवार अब खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं.

 जिले के काको प्रखंड अंतर्गत हाटी गांव में  जिला प्रशासन ने हाई कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की। इस अभियान के दौरान प्रशासन ने 17 मकानों को ध्वस्त किया। जिससे 20 से अधिक परिवार बेघर हो गए,ठंड के इस कड़कड़ाते मौसम में अचानक हुए इस कदम से गांव में अफरा-तफरी मच गई। अंचलाधिकारी नौशाद हैदर ने बताया कि हाई कोर्ट के निर्देश के तहत यह कार्रवाई की गई है। ग्रामीणों द्वारा हाईकोर्ट में मामला दर्ज कराया गया था,कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर कुछ लोगों द्वारा मकान बना लिए गया है। इसी में कोर्ट द्वारा निर्देश दिया गया कि इन लोगों को सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया जाए जबकि जिला प्रशासन के निर्देश पर सभी लोगों को सरकार के तरफ से पीड़ित परिवार को दो दो डिसमिल जमीन उपलब्ध कराया गया है लेकिन ये लोग उस जमीन पर नहीं जाना चाहते हैं

 अंचलाधिकारी ने बताया  कि इन लोगों को कुछ दिन पूर्व सरकारी जमीन को खाली करने का नोटिस दिया गया था लेकिन नोटिस मिलने के बाद भी इन लोगों द्वारा जमीन खाली नहीं किया गया तभी प्रशासन द्वारा बुलडोजर से मकान को तोड़ा गया है।पीड़ित ललन दास ने बताया कि हम लोग 2006 से इस जमीन पर मकान बना कर रह रहे हैं लेकिन सरकार द्वारा हम लोगों को जबरन मकान तोड़कर हटाया जा रहा है,जिस जमीन पर मकान बनाने के लिए हम लोगों को बंदोबस्ती किया गया है वह शमशान का है इसलिए उस जमीन पर हम लोग नहीं रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसे ठंड में हम लोगों को बेघर किया गया है जिससे हम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा बच्चे बूढ़े खुले आसमान में रहने के लिए विवश होंगे। सुनील दास ने बताया कि हम लोग इसकी शिकायत जिला पदाधिकारी से किया है जिला पदाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि आप लोगों को सही जमीन उपलब्ध कराया जाएगा अब देखना है कि प्रशासन कब हम लोगों को जमीन उपलब्ध कराता है।

 जहानाबाद से पवन की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image