Daesh NewsDarshAd

अररिया और मुंगेर के बाद पटना में पुलिस टीम पर हमला, SI और सिपाही घायल..

News Image

Danapur :- अररिया और मुंगेर के बाद पटना में पुलिस अधिकारियों पर हमला हुआ है, जिसमें एक सब इंस्पेक्टर और एक सिपाही घायल हो गए हैं.

 मिली जानकारी के अनुसार पटना के मनेर थाना क्षेत्र के खाशपुर गांव में कानून व्यवस्था बनाए रखने गई पुलिस टीम पर शराबियों ने हमला कर दिया। इस हमले में सब-इंस्पेक्टर विवेक कुमार और एक सिपाही घायल हो गए, जबकि गिरफ्तार किए गए शराबियों को हमलावर छुड़ाकर ले गए।

 मनेर थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार के अनुसार, होली पर्व को लेकर पुलिस की एक टीम विधि-व्यवस्था की निगरानी के लिए निकली थी। पुलिस निरीक्षक विवेक कुमार सशस्त्र बल के साथ जब खासपुर में बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने पहुंचे, तो देखा कि 10-12 युवक सड़क किनारे खड़े थे।पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की, तो वे आक्रामक हो गए और हाथापाई करने लगे। जब पुलिस ने दो युवकों को गाड़ी में बैठाया, तो आसपास के लोग हंगामा करने लगे और पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस दौरान सब-इंस्पेक्टर विवेक कुमार की वर्दी फाड़ दी गई।

हमले के बाद पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य हमलावरों की पहचान कर ली गई है और उनकी तलाश जारी है। पुलिस ने इस हमले में शामिल कई लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर ली है।हमले में शामिल आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पर हमला किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 बताते चले कि अररिया और मुंगेर में अपराधियों के हमले में एक-एक ASI की मौत हुई थी.

दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image