Katihar - बिहार के समस्तीपुर के रहने वाली आई इंजीनियर अतुल ने बेंगलुरु में पारिवारिक प्रताड़ना से खुदकुशी कर ली थी और खुदकुशी से पहले उसने वीडियो बनाया था. इस मामले की चर्चा पूरे देश भर में हो रही है. अब इसी तरह का एक और मामला सामने आया है जिसमें बिहार के ही कटिहार के रहने वाले युवक ने हरियाणा में खुदकुशी कर लिए और खुदकुशी से पहले वीडियो बनाया है, जिसमें नन बैंकिंग कंपनी के एजेंट पर प्रताड़ित करने और खुदकुशी करने के लिए उकसाने का आरोप लगाया है.
यह मामला कटिहार के दण्डखोरा थाना क्षेत्र के दुआसय पंचायत के कंदरपल्ली गांव से जुड़ा है. यहां के रहने वाले युवक बबलू ठाकुर नन बैंकिंग कंपनी के कर्ज से परेशान होकर हरियाणा के जिंद शहर में आत्महत्या कर ली,मृतक बबलू ठाकुर ने आत्महत्या से पहले अपना वीडियो बनाकर नन बैंकिंग को अपनी मौत का कारण बताया ,मृतक बबलू ठाकुर के घर मातम का माहौल है ,मृतक की पत्नी ने बताया कि गरीबी से तंग आकर उसके पति दिहाड़ी मजदूरी करने हरियाणा के जिंद शहर गए इस दौरान उसके बच्ची को हाथ फ्रैक्चर हो गया और वो नॉनबैंकिंग कंपनी से कर्ज ले लिया और इसी कर्ज केकिश्त नहीं चुका पाने की वजह से नन बैंकिंग कंपनी के एजेंटों ने फोन करके इतना प्रताड़ित किया कि बबलू ठाकुर ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी. बबलू ठाकुर की आत्महत्या के बाद पूरे परिवार में मातम का माहौल है ,स्थानीय लोग ऐसी नन बैंकिंग कंपनी पर करवाई को मांग कर रहे हैं.
कटिहार से रहमान की रिपोर्ट