Join Us On WhatsApp

बरौनी जंक्शन के बाद कटिहार जंक्शन पर ऑन ड्यूटी एक रेल कर्मी की मौत...

After Barauni Junction, a railway employee died on duty at K

Katihar - बरौनी जंक्शन के बाद कटिहार रेलवे स्टेशन पर भी एक रेल कर्मी के ऑन ड्यूटी मौत का मामला सामने आया है. रेलकर्मी विपिन कुमार सिंह की कटिहार जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर कटिहार जोगबनी एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौत हो गई है. ट्रेन की चपेट में आने के दौरान विपिन कुमार सिंह ऑन ड्यूटी तैनात थे और उनके हाथ में वॉकी टॉकी भी था .
ऑन ड्यूटी रेल कर्मी की मौत की सूचना के बाद कटिहार स्टेशन पर हड़कंप मच गया. स्थानीय जीआरपी और आरपीएफ के साथ ही रेलवे के अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. कटिहार के एडीआरएम ने बताया कि रेल कर्मी की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है. पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है कि किस परिस्थिति में यह मौत हुई है. यह हादसा है या आत्महत्या है या कुछ और.. पूरी जांच के बाद ही यह पता चल सकेगा.

 बताते चलें कि कुछ दिन पहले बरौनी रेलवे जंक्शन पर शंटिंग के दौरान इंजन और बोगी के बीच एक रेल कर्मी की दबने से निर्मम मौत हो गई थी. इस मौत को लेकर रेल कर्मियों की लापरवाही की चर्चा सोशल मीडिया के जरिए पूरे देश भर में हुई थी जिसके बाद उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित कर ड्राइवर एवं अन्य कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की गई थी. अब देखना है कि कटिहार जंक्शन पर हुई विपिन कुमार की मौत मामले में जांच रिपोर्ट क्या आता है और उस पर क्या कार्रवाई होती है.


कटिहार से रहमान की रिपोर्ट 


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp