Daesh NewsDarshAd

बेगूसराय के बाद अब दरभंगा में पुलिस की चोरी पकड़ी गई, SSP ने महिला सिपाही को किया निलंबित..

News Image

Darbhanga :- बेगूसराय के मटिहानी थाना क्षेत्र में दरोगा की मदद से पुलिस द्वारा जप्त  कमांडर जीप को बदलने का मामला सामने आया था जिसके बाद एसपी ने मामला दर्ज कराते हुए दरोगा समेत चार लोगों को  गिरफ्तार करवाया था, अब इसी तरह का एक मामला दरभंगा से सामने आया है जहां पुलिस द्वारा जप्त एक स्कूटी को महिला सिपाही अपने घर लेकर चली गई और उसका नंबर प्लेट हटाकर उस पर पुलिस लिखवा दिया, और आराम से पति-पत्नी उसका उपयोग करने लगे, मामले की जानकारी मिलने पर जिले के SSP जगुनाथ रेडडी अपने मामले की जांच करवाई और दोषी पाए जाने के बाद महिला सिपाही को निलंबित कर दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार यह मामला जिले के लहरियासराय थाना से जुड़ा है. इस थाने में पदस्थापित रंभा कुमारी नामक सिपाही की चोरी पकड़ी गई है. वह करीब 6 माह से पुलिस लिखी हुई एक स्कूटी का उपयोग कर रही थी, इस स्कूटी पर कोई नंबर प्लेट नहीं लगा हुआ था. उस स्कूटी पर उनके पति अपने बच्चों को स्कूल लाने और ले जाने का भी काम करते थे, साथ ही महिला सिपाही अपने पति के साथ इसी स्कूटी से बाजार घूमते रहती थी.

 इस बीच जिले के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी को इस मामले की गुप्त जानकारी मिली, इसके बाद उन्होंने लहरिया सराय थाना अध्यक्ष दीपक कुमार को पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया.लहेरियासराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने अपने थाना के सहकर्मी के साथ सिपाही रंभा कुमारी के सरकारी आवास पर जाकर स्कूटी का फोटो -वीडियो बनाया और सिपाही रम्भा से पूछताछ की. स्कूटी से संबंधित कागजात की मांग की, तो सिपाही रम्भा स्कूटी से संबंधित कोई भी कागजात थानाध्यक्ष को नहीं दे पायी।इसके बाद उक्त स्कूटी को जब्त कर थाने लाया।सिपाही रम्भा द्वारा यह जानकारी दी गई कि थाना में तैनात ओम प्रकाश के कहने पर यह स्कूटी वह अपने घर ले गई थी।
थानाध्यक्ष की रिपोर्ट के बाद एसएसपी ने सिपाही रम्भा कुमारी को तत्काल सस्पेंड कर दिया है, वही सिपाही को स्कूटी चोरी करने में सहयोग करने वाले ओमप्रकाश के खिलाफ भी कार्रवाई का निर्देश दिया है.
दरभंगा से तुलसी झा की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image