Patna - बिहार में चार विधानसभा के उपचुनाव के साथ ही एक और उपचुनाव की घोषणा हो गई है. तिरहुत स्नातक निर्वाचन सीट पर विधान परिषद के उप चुनाव की घोषणा हो गई है. 5 दिसंबर को मतदान और 9 दिसंबर को मतगणना होगी. चुनाव आयोग ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है.
इस अधिसूचना के अनुसार तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के उप चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 11 नवंबर से शुरु होगी और 18 नवंबर तक चलेगी. नाम वापसी की अंतिम तिथि 21 नवंबर है. इस उपचुनाव का मतदान 5 दिसंबर को होगा, और मतगणना के बाद 9 दिसंबर को होगी.
बताते हैं कि लोकसभा चुनाव में विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर सीतामढ़ी से लोकसभा चुनाव जीत का सांसद बने हैं. सांसद बनने के बाद उन्होंने तिरहुत स्नातक निर्वाचन सीट के विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. उन्हीं की खाली की गई विधान परिषद की सीट पर उपचुनाव की घोषणा की गई है.
इस उप चुनाव को लेकर जेडीयू और राजद ने पहले ही प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. जदयू के प्रवक्ता अभिषेक झा यहां से चुनाव लड़ेंगे जबकि राजद की ओर से गोपी किशन चुनाव लड़ेंगे. वही चिराग पासवान की पार्टी लोजपा रामविलास से हाल ही में इस्तीफा देने वाले राकेश रोशन भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरेंगे.