Kishanganj :- बिहार में पुलिस पर लगातार हमले हो रहे हैं ताजा मामला सीमांचल के किशनगंज जिले से है जहां एसएसबी जवान को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर मारपीट की है.
मिली जानकारी के मुताबिक जाली नोट के तस्कर को एसएसबी 19वीं बटालियन के जवान ने टाऊन थाना क्षेत्र के बेलवा चौक पर पकड़ा था,जिसके बाद गांव वालों ने अपहरण किए जाने शोर मचाने लगे इसके बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई, और एसएसबी जवान को बिहार कर बंधक बना लिया. कुछ लोगों ने जवान की पिटाई भी की. इसमें चार जवान घायल हो गए हैं.
सूचना के बाद स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, और बंधक बने जवानों को छुड़ाया गया.
टाऊन थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.