Join Us On WhatsApp
BISTRO57

CM नीतीश के बाद जब RJD सुप्रीमो लालू यादव के लिए भारत रत्न देने की उठी मांग, तो तेज हुई बयानबाजी..

After CM Nitish, when the demand for Bharat Ratna for RJD su

Patna - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाद अब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के लिए भारत रत्न देने की मांग होने लगी है. इसको लेकर राजधानी पटना की सड़कों पर कई जगह पोस्टर और बैनर लगाए गए हैं जिसमें लालू प्रसाद यादव को गरीबों का मसीहा बताते हुए उन्हें भारत रत्न देने की मांग की गई है.


 इस बैनर और पोस्ट के लगने के बाद सत्ताधारी और विपक्षी नेताओं के बीच बयान बाजी तेज हो गई है.आरजेडी कार्यालय के बाहर लगे इस पोस्टर में लालू यादव को गरीबों का मसीहा बता रही है. आरजेडी के मुताबिक लालू यादव ने पटना में गरीबों को बसाया है. 

लालू यादव के भारत रत्न का कांग्रेस भी समर्थन कर रही है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर के बाद अगर सामाजिक बदलाव का दूसरा नाम कोई है, तो वह लालू यादव हैं. नीतीश और रामविलास भी लालू के नक्शे कदम पर चल रहे हैं. 



वहीं आरजेडी की इस मांग पर सत्ताधारी जेडीयू ने तंज कसा है.पार्टी प्रवक्ता नीरज कुमार ने  कहा कि लालू यादव खुद ईडी-सीबीआई के रत्न हैं. लालू यादव कैदी नंबर 3351 हैं, होटवार जेल रत्न हैं. बेशुमार दौलत के रत्न हैं. बीजेपी प्रवक्ता नीरज सिंह ने राजद के इस मांग पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या भारत रत्न बिहार की कई पीढ़ियों को गर्दिश में धकेलने के लिए लालू यादव को मिलना चाहिए ? क्या भारत रत्न बिहार की कई पीढ़ियों को बेघर करने के लिए? क्या भारत रत्न बिहार में अंधकार का साम्राज्य फैलाने के लिए? क्या भारत रत्न राज्य के उद्योगों पर ताला लगवाने के लिए? क्या भारत रत्न अपहरण को उद्योग का दर्जा दिलवाने के लिए? क्या भारत रत्न उद्योगपतियों को बिहार से बाहर खदेड़ने के लिए? क्या भारत रत्न दर्जनों नरसंहार करवाने के लिए? 

 भारत रत्न की ऐसी कोई कैटिगरी अब तक नहीं बनी! बिहार के महाविनाश की महागाथा लिखने वाले हे महापुरुष, आपके पापों से आज भी बिहार उबर नहीं पाया है. माफ कीजिए बिहार को अब मत याद दिलवाइए उन स्याह दिनों की. बिहार को आगे बढ़ने से मत रोकिए. करना है तो प्रायश्चित कीजिए अपने पापों का. महादेव आपका कल्याण करे. 


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp