पूर्वी चंपारण: बिहार में दरभंगा और पूर्णिया एयरपोर्ट निर्माण के बाद अब तीसरे एयरपोर्ट का रास्ता भी साफ दिखाई दे रहा है। तीसरे एयरपोर्ट के निर्माण हेतु जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज कर दी गई है और अब किसानों से भूमि अधिग्रहण के लिए अनापत्ति पत्र (NOC) लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। रक्सौल एयरपोर्ट निर्माण के लिए स्थानीय प्रशासन ने किसानों को NOC जारी करने के लिए नोटिस जारी करना शुरू कर दिया है।
इस संबंध में भू-अर्जन विभाग ने किसानों को नोटिस जारी कर कहा है कि अपनी जमींन एयरपोर्ट निर्माण के लिए सरकार को तैयार हैं लिख कर दें ताकि जमीन का अधिग्रहण कर मुआवजे की राशि दिए जाने की प्रक्रिया जल्द पूरी की जा सके। नोटिस में किसानों से कहा गया है कि वे जमीन अधिग्रहण के लिए अपनी सहमति दें। इसके लिए किसानों को जिला भू-अर्जन पदाधिकारी (District Land Acquisition Officer) के नाम एक पत्र देना होगा, जिसमें यह लिखना होगा कि अगर सरकार उनकी जमीन लेती है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।
यह भी पढ़ें - आपकी लाटरी लगी है अगर आप चाहते हैं कि..., राजधानी पटना की पुलिस ने 4 अंतरराज्यीय शातिर ठग को...
बता दें कि रक्सौल एयरपोर्ट निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण हेतु सरकार ने 207 करोड़ रूपये का बजट जारी भी कर दिया है। योजना के तहत कुल 139 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। रक्सौल एयरपोर्ट के पास पहले से करीब 100 एकड़ जमीन उपलब्ध है और अब इसके निर्माण और विस्तार के लिए करीब 139 एकड़ और भूमि की आवश्यकता है। फिलहाल रक्सौल एयरपोर्ट पर 1097 मीटर लंबा रनवे है। एयरपोर्ट को और बेहतर बनाने के लिए इसे बढ़ाकर 1372 मीटर तक लंबा किया जाएगा, इससे भविष्य में बड़े विमानों के संचालन की संभावना भी बढ़ेगी।
यह भी पढ़ें - सहरसा में 5 हजार रूपये घूस लेते हुए राजस्व कर्मी को निगरानी की टीम ने दबोचा, इस काम के लिए ले रहे थे...