Patna :- भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली के 70 में से 68 सीटों पर चुनाव लड़कर 48 पर विजय पताका लहराई है, वही सहयोगी दल जनता दल यूनाइटेड और लोजपा को मिला दो सीट पर हार मिली है. इस चुनावी रिजल्ट पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी को बधाई दी है.
नीतीश कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए लिखा कि -
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की भारी बहुमत से जीत पर बधाई एवं शुभकामनाएं। दिल्ली की जनता ने आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व पर अपना पूर्ण विश्वास व्यक्त किया है। इस ऐतिहासिक जीत के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को बहुत-बहुत बधाई।
बताते चलें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान के मोदी सरकार के मंत्री जीतन राम मांझी में खुशी जाहिर की है और दिल्ली की तरह ही बिहार में भी उनके गठबंधन को अपार समर्थन मिलने की उम्मीद जताई है.