Desk:-दिल्ली एनसीआर के बाद बिहार में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बिहार में भूकंप का केंद्र बिंदु सिवान जिला था और रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4 मापी गई है.
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली एनसीआर में आज सुबह 5:36 बजे भूकंप के तेज और तीव्र झटके महसूस किए गए, वही सिवान में यह भूकंप का झटका सुबह 8:02 मिनट पर महसूस किया गया.
मिली जानकारी के अनुसार सीवान में भूकंप का केंद्र करीब 10 किलोमीटर की गहराई पर था। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक यह भूकंप 25.93 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 84.42 डिग्री पूर्वी देशांतर पर आया।अभी तक इस भूकंप में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.