Desk: मोदी सरकार के मंत्री चिराग पासवान और उनके समर्थकों एवं रिश्तेदारों के खिलाफ गंभीर आरोप लगे हैं. प्रवर्तन निदेशालय(ED) की छापेमारी के बाद मध्य प्रदेश के भोपाल में जय श्री गायत्री फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक की पत्नी और कंपनी की डायरेक्टर पायल मोदी ने जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की है, उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बीच पायल मोदी का एक सुसाइड नोट पुलिस को मिला है जिसमें केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान एवं उनके कई सहयोगी और रिश्तेदार चंद्रप्रकाश पांडे, वेद प्रकाश पांडे, सुनील त्रिपाठी भगवान सिंह मेवाड़ा,हितेश पंजाबी पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए गए हैं.
सुसाइड नोट में यह लिखा गया है कि उनके पति और उन्होंने किसी तरह की गड़बड़ी नहीं की है, इसके बावजूद उन्हें प्रताड़ित करने के लिए फैक्ट्री और आवास पर सीजीएसटी एफएसएसएआई, ईओआई और ED के छापे मारे गए हैं. चंद्रप्रकाश पांडे 2019 से 2023 तक उनकी कंपनी में डायरेक्टर रह चुके हैं और मतभेद की वजह से उन्हें हटा दिया गया था. इसी वजह से सत्ता का दुरुपयोग कर उनके खिलाफ साजिश की जा रही है. चंद्र प्रकाश और लोजपा के प्रवक्ता वेद प्रकाश आपस में भाई हैं और चंद्र प्रकाश चिराग के जीजा हैं. सुनील त्रिपाठी भी 2017 से 2023 तक उनकी की कंपनी में सीईओ रहे थे और गबन के आरोप में हटाकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी. इस सुसाइड नोट में लिखा गया है चंद्र प्रकाश ने उन्हें पहले ही बता दिया था कि उनके ठिकाने पर ED की छापेमारी होने वाली है. इसके बाद मैं उनसे मिलने की कोशिश की थी, इस प्रताड़ना को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रधानमंत्री कार्यालय को भी पत्र भेजा था लेकिन किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई. इसी से निराश होकर वह इस तरह का आत्मघाती कदम उठा रही है. उनके पति बीमार हैं और अस्पताल में हैं उनके एक छोटे-छोटे बच्चे भी हैं इसके बावजूद प्रताड़ना से तंग आकर वह आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो रही है. सुसाइड नोट मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
बताते चलें कि प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी में 66 करोड़ की प्रॉपर्टी मिली थी.ED ने 25 लाख नगदी और लग्जरी कार भी जप्त की थी. 6 करोड़ से ज्यादा की एफडी को फ्रिज किया गया था. इसके साथ ही कई अन्य कागजात भी मिले थे.