Danapur :- पूरे बिहार में होली धूमधाम से मनाई जा रही है,इस बीच पटना में कुछ असामाजिक तत्वों ने दो समुदाय के बीच तनाव फैलने की कोशिश की लेकिन समय रहते स्थानीय लोगों और पुलिस ने मामले को सुलझा लिया.
मिली जानकारी के अनुसार होलिका दहन के बाद की देर रात्रि पटना के आईआईटी थानाक्षेत्र के कुंजवा गांव के कब्रिस्तान के दो गेट और चाहरदीवारी को असमाजिक तत्वों ने तोड़ दिया।जिसके बाद गांव में तनाव का माहौल हो गया । घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस, स्थानीय जिला प्रशासन टीम मौके पर पहुंचे. पटना पश्चिम सिटी एसपी सरथ आर एस के अलावा पंचायत के मुखिया अमित कुमार भी मौके पर पहुंचे,जहां दोनों समुदाय के लोगों को काफी समझाने के बाद मामला शांत हुआ। हालांकि तनाव न बढ़े, इसलिए गांव में पुलिस कैंप कर रही है। फिलहाल पंचायत के मुखिया अमित कुमार के द्वारा कब्रिस्तान के दो गेट की मरम्मत की जा रही है साथ ही चारदिवारी को भी बनाया जा रहा है।
घटना के बाद पुलिस एक्शन मूड में आई और अज्ञात लोगों के पहचान में पुलिस की टीम लगी हुई है और कार्रवाई भी शुरू कर दी है।
बताते चलें कि बिहटा के आईआईटी थानाक्षेत्र के कुंजवा गांव में बिहार सरकार के तरफ से लगभग 22 बीघा जमीन में कब्रिस्तान को लेकर घेराबंदी किया गया था, जब घेराबंदी हुई उस समय कोई भी विवाद सामने नहीं आया, लेकिन होलिका दहन होने के बाद देर रात्रि असमाजिक तत्वों के द्वारा कब्रिस्तान के चाहरदीवारी के मुख्य गेट को काटा गया. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल हो गया जिसके बाद आईआईटी थाना प्रभारी विवेक कुमार दलबल के साथ साथ ही स्थानीय अंचलाधिकारी राकेश कुमार सिंह और पंचायत के मुखिया अमित कुमार भी मौके पर पहुंचे जहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के सहयोग से दोनों समुदाय के बीच बैठक हुई और मामला शांत कराया गया और फैसला भी हुआ कि मरम्मत किया जाएगा।
दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट