भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में कई तरह के वाकया देखने के लिए मिल रहा है. इसी क्रम में पिछले दिनों सैम कोंस्टास से भिड़ने के बाद विराट कोहली का ऑस्ट्रेलियाईयों के द्वारा जमकर मजाक बनाया गया. तो वहीं अब रोहित शर्मा निशाने पर अब आ गए हैं. दरअसल, अब विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा का मजाक बनाया जा रहा है. बता दें कि, ऑस्ट्रेलियाई अखबार 'द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन' ने रोहित को 'कैप्टन क्राई बेबी' कहकर चिढ़ाया है.
दरअसल, पिच पर एक वाकया देखने के लिए मिला था कि, रोहित शर्मा ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर हो रहे टेस्ट के चौथे दिन यशस्वी के कैच छोड़ने पर अपना आपा खो दिया था. यही अखबार इससे पहले विराट कोहली को 'क्लाउन' कह चुका है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पिछले हफ्ते हुए सैम कोंस्टास प्रकरण के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने विराट कोहली को जमकर निशाना बनाया था. लेकिन, अब उनका निशाना बदल गया है. दरअसल, चौथे दिन के खेल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली.
इधर, जसप्रीत बुमराह ने दोपहर के सत्र में तीन विकेट झटककर भारत की मैच में वापसी कराई. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 91 रन पर 6 विकेट हो गया था. इसके बाद यशस्वी ने लाबुशेन का आसान कैच गिरा दिया. जानकारी के मुताबिक, 'द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन' ने रोहित को 'कैप्टन क्राई बेबी' शीर्षक से प्रकाशित एक लेख में आड़े हाथों लिया. अखबार ने लिखा कि, लगता है कि भारतीय टीम में सिर्फ कोहली ही रोने वाले नहीं हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइक हसी ने यशस्वी जयसवाल को डांटने के लिए रोहित शर्मा की आलोचना की. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने चौथे दिन के खेल के बाद कहा कि, भारत के सामने यशस्वी जयसवाल को सही मानसिक स्थिति में लाने का बड़ा काम है.